Top Mutual fund Investment Policy Online and Offline
आप चाहे सैलरीड एम्प्लॉय हो या सेल्फ एम्प्लॉई बचत की बात तो हर किसी के लिए जरूरी होती है। आज के दौर में वैसे तो बोहोत से ऑप्शन मार्किट में या सरकारी पालिसी में मिल ही जाते है। और आप उन सभी मेथड से अच्छा पैसा बचा सकते हो।
आपने शायद बहूत से लोगों को शेयर मार्किट से मुनाफा कमाने की बात करते हुए भी सुना होगा। परन्तु यदि आपको शेयर मार्किट की कोई खास जानकारी नही है,तो हमारी मानिये इसकी जानकारी रखना बोहोत जरूरी है। फिर प्रश्नन ये उठता है कि शेयर मार्किट के अलवा ऐसी कोन सी जगह है जहां बिना किसी रिस्क के अपना पैसा रखा जा सकता है या मुनाफा भी उसमे कमाया जा सकता है वो भी बिना किसी खास जानकारी या ट्रेनिंग के।
कहाँ सेव करे अपना पैसा ?
यदि आप नही जानते तो हम आपको बता देते हैं। की आज के दौर में Mutual Fund के नाम से ऐसी पालिसी चलाई जा रही है जिसमे आप अपना पैसा सेव कर सकते हैं। और साथ ही साथ आप आराम से मार्किट ग्रोथ से कुछ हद तक मुनाफा भी कमा सकते है।
हालांकि Mutual fund ओर शेयर मार्किट में बोहोत बड़ा अंतर ये है की शेयर मार्किट आपको या तो सिफर पर ला देगी या आपको एक ही रात में माला माल कर देगी,परन्तु ये सब कुछ झटके में नही होता ये पेशेंस का खेल है बोहूत लम्बे समय तक इंतज़ार करना पड़ता है।
ओर जहां तक बात Mutual Fund की है,इसमें आपको केवल एक बार या हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करवाना होता है।
अलग अलग कंपनी ओर बैंक अलग प्रॉफिट अलग अलग कंडीशन से देते हैं। यदि आप भी अपना बचा पैसा कहीं सेव करना चाहते हैं। और शेयर मार्किट के बारे में कोई खास जानकारी आपको नही है तो Mutual Fund ही आपके लिए सही रहेगा।
प्रश्नन ये उठता है कि Mutual Fund में सही पॉलिसी कैसे चूज करें।
सही पालिसी केसे चूज करे ??
आजकल के दौर में अब वो बात नही रही जब एजेंट या दफ्तर के चकर काट कर ही सही जानकारी प्राप्त होती थी। अब आपको केवल अपने मोबाइल में सही एप्लिकेशन की जानकारी होनी चाहिये आपको फिर मार्किट में हजार तरह के ऐसे एप्लिकेशन मिलेंगे जो आपको घर बैठे ऑनलाइन ही सभी कंडीशन ओर आपको कहा प्रॉफिट होगा सब समझा देगी।
आपको बता दे कि Mutual Fund भी कुछ हद तक मार्किट रिस्क पर निर्भर करता है। लेकिन वो कितना निर्भर करता है इसके लिए आपको सही पालिसी का चुनाव करना होगा। मार्किट डाउन होने का असर Mutual Fund पर भी पड़ता है लेकिन शेयर मार्किट की तरह Mutual Fund आपको कंगाली पर खड़ा नही करते।
यानी कि मार्किट रिस्क तो है लेकिन कुछ परसेंट पर आपके पूरे पैसे पर नही उदाहरण के तौर पर मान लीजिये की कोई Mutual Fund कंपनी की कंडिशन कहती है कि आपके टोटल पैसे के कुल 10 परसेंट पर मार्किट रिस्क होगा। तो इसका मतलब हुआ कि यदि आप एक लाख रूपये Mutual Fund में रख देते हैं,तो इसका केवल दस हज़ार जो कि दस प्रतिशत के हिसाब से है इस पर ही मार्किट रिस्क भी होगा और मुनाफा कमाने का भी एक मौका होगा बाकी का 90 हज़ार पर सामान्य ऋण Mutual Fund कंपनी हर साल आपको देगी। हो सकता है की ये ऋण सामान्य दर से ज्यादा हो जो कि Mutual Fund कॉम्पनी हर साल आपको देगी।
इसके लिए आपको अपने बैंक की ऋण देने की वैल्यू ओर इन कंपनी की वैल्यू को मैच करना होगा । यदि मुनाफा लगे तभी इन्वेस्ट करें वरना सामान्या ऋण तो आपका बैंक भी आपको दे सकता है। इसके लिए आपको बोहोत सी Mutual Fund कंपनीज की conditions को देखना होगा। परंतु आपको सावधान रहने की भी आवश्यकता है।
क्या है ऑनलाइन रिस्क
यदि आप Online Mutual Funds Company का चुनाव करना चाहते है तो सावधान रहै ऑनलाइन यानी इनटरनेट पर बहुत सी नकली कंपनी फर्जीवाड़ा कर रही है जो आपकी बैंक डीटेल लेकर आपके पैसे को कुछ ही मिनटों में उड़ा सकती है।
बेहतर होगा कि आप पूरी तहकीकात के बाद ही अपनी निजी जानकारी किसी को दे फिर चाहे वो कोई वेबसाइट हो या अप्लीकेशन सावधानी बर्तना आपकी जिम्मेवारी होगी।
कुछ जानी मानी Mutual Fund Company
यूँ तो Markit में बोहोत सी ऐसी Application या वेबसाइट है जो Mutual Fund Markit में सबसे पुराना होने का दावा करती है। लेकिन कुछ चुनिदा ही ऐसी है जो वास्तव में विश्वसनीय है। हम सभी का नाम तो नही बता सकते लेकिन कुछ नाम आपकी मदद के लिए बता देते हैं जो Online बहुत फेमस है।
जैसे कि Cash Rich एक ऐसी कम्पनी है जो कि Online Mutual Fund का आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस दे सकती है। आप इस कंपनी पर विश्वास कर सकते हैं। इनके पास बोहोत से ऑप्शन के साथ मार्किट में इन्वेस्टमेंट ओर Mutual Fund है जो कि आपको अलग तरह से उपलब्ध होंगे जैसे One time Mutual Fund ओर SIP Mutual Fund दोनों में अंतर ये होगा एक सिर्फ एक बार पैसा डाल कर आपको रिटर्न्स देगा और दूसरा हर हमीने आपके एकाउंट से निश्चित अमाउंट काट कर उस पर आपको रिटर्न देगा इसे आप 500 रुपये से भी आरंभ कर सकते हैं।
आप इसे प्लेस्टोर पर भी सर्च कर सकते हैं, अपने मोबाइल में प्लेस्टार में जाए और cashRich को सर्च करें एप्लीकेशन को डाउनलोड करें, उसके बाद चाहे तो इसमें कस्टमर केयर से बात करें या फाइनल रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद आप अपनी इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं, कस्टमर केयर में अपनी तसल्ली करने के बाद ही इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करें।
ऐसी ही सुविधा आपको Paytm भी दे रहा है और दूसरे वेबसाइट भी दे रहे हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन ईसे सर्च भी कर सकते हैं।
Post a Comment