Work From Home for Advocate and Law Students top job Opportunities



पूरी दुनिया एक्स्ट्रा इनकम को बोहोत जरूरी भी मानती है,यदि बात हम अधिवक्ता की करें या लॉ स्टूडेंट की करे तो इनके पास किसी अदालत में मुकदमे लड़ना या जूडिशियरी की तैयारी करने के सिवाए कोई खास ओर दूसरे ऑप्शन मौजूद नही होते या बहुत कम लोग दूसरे ऑप्शन सोच पाते हैं। 


वजह कोई भी हो चाहे आप सिर्फ अदालत में मुकदमा में ही अपना करियर बनाना चाहते हो तो भी आप एक्स्ट्रा इनकम पर सोच सकते हो। लेकिन यदि कोई लॉ स्टूडेंड अधिवक्ता ना बनना चाहे या जूडिशियरी में ना जाना चाहे तो ऑनलाइन वर्क की ओर भी जा सकतें है।


दोस्तों बहूत से लोग सोचते हैं कि लॉ में सिर्फ अधिवक्ता या जज के रूप में कार्य करना ही दो ऑप्शन है,लेकिन दोस्तो एक यही ऐसा प्रोफेशन हैं जहां हजारों ऑप्शन पैसा कमाने के लिए मौजूद हैं । बात चाहे लीगल एडवाइजर की हो लॉ ऑफिसर की हो या कहीं और जगह हम आज सबकी बात करेंगे।

Work from home blog picture/https://stock.adobe.com/in/images/creative-home-work-space-work-from-home-concept-girl-with-cat/330312916
Pictutre Source:- Stock.adobe 


भारत मे वर्क फ्रॉम होम के ऑप्शन

वेसे तो हम आपको बता दें कि अभी भारत विश्व के दूसरे विकसित देशों से ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम दिलवाने में थोड़ा पीछे है वो भी स्पेशली तब जब बात लॉ फील्ड की हो रही है। 


लेकिन मौजूदा समय में भी हमारे पास बोहोत सारे ऑप्शन मौजूद हैं। भारत मे वर्क फ्रॉम होम की सबसे टॉप लिस्ट में इस समय जो काम है वो कॉर्पोरेट से जूडा है आप किसी कंपनी में अपना रिज्यूम दिजिए आप चाहे तो लीगल एडवाइजर के तौर पर काम किजिए या लॉ ऑफिसर के तौर पर ओर कंपनी ये काम ऑनलाइन भी करवाने को तयारी रहती है। आजकल तो बहुत से बैंक और फाइनेंस कंपनी भी एडवोकेट्स की तलाश में हे और हमारी माने तो ये लोग बहुत ही अच्छा पैकेज अपने एडवोकेट्स को दे रहे हैं। तो आप फाइनेंस कम्पनी और बैंक पर भी अपनी नजर रखे केवल इंटरव्यू बेस पर एडवोकेट्स का सिलेक्शन होता हे, ओर फिर आप चाहें तो ऑफिस से काम करें या घर से।


आप केवल अपना रिज्यूम ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म जैसे www.Noukri.com आदि पर अपलोड करें इसके बाद देखिए आपको ऑनलाइन वर्क कैसे आते है लेकिन बात ये है कि लॉ के प्रोफेशन में रिसर्च वर्क करने और लॉ को जानने की होड़ आप मे हमेशा मौजूद होनी चाहिए ।


लॉ सिर्फ क्रिमिनल या सिविल नही बल्कि आपको कॉर्पोरेट लॉ की अधिक जानकारी रखनी होगी आपको ड्राफ्टिंग पर भी थोड़ी कमांड रखनी पड़ेगी लेकिन एक अधिवक्ता की तरह तो नही क्योंकि कोर्ट में हमेशा ही काम ड्राफ्टिंग से शुरू होता है। 

 
यदि आप लॉ रिसर्च का काम कर सकते हैं तो आप सर्च किजिए ऐसी बहुत सी कम्पनी ओर लॉ फर्म है जो आपसे रिसर्च का काम करवाना चाहते हैं और वे यदि एक बार आपके काम से खुश हुए तो ये काम आपका परमानेंट भी हो सकता है। कुछ फर्म केवल एक हफ्ते के लिए भी वर्क फ्रॉम होम करवाती है और केवल 1 हफ्ते में ही आपको फर्म 5000 से 20000 तक पे करने को तैयार रहती है।

भारत मे LPO 

पिछले कुछ समय से भारत मे LPO का कल्चर तो बड़ा है हालांकि ये काम सबसे हट कर है और इसे आप एक अच्छे एनवायरमेंट में किसी LPO फर्म से जूड कर सकते हैं और इनमें लॉ ग्रेजुएट को बड़ी आसानी से जॉब मिल भी जाति है। ये LPO चंडीगढ़ दिल्ली पूणे नागपुर मुम्बई ओर ना जाने कितनी ही बड़ी बड़ी सिटीज में हैं, ऑनलाइन वर्क की बात करे तो आप इनकी फर्म में जॉब मिलने के बाद ही ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं। आप चाहे तो कुछ समय तक इन LPO में काम करें उसके बाद आप खुद से भी LPO का स्टार्टअप घर बैठे कर सकते हो।


लेकिन ये आपको 100 परसेंट ओर हमेशा वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन नही दे सकते लेकिन यदि बात करे सैलरी की तो एक अधिवक्ता शुरुआती दौर में कमाने में बहुत पिछे होता है लेकिन LPO आपको लॉ ग्रेजुएट के तुरंत बाद 20 से 30000 की सैलरी पर रख लेता है और आगे इसमें ओर भी मौके मिलते हैं जैसे जैसे सिनियर होंगे आप LPO में उतने ही ऊपर उठेंगे


LPO जॉब भारतीय नही फॉरनर के साथ डील करती है ओर इसमें क्लाइंट अक्सर ऑस्ट्रेलिया अमेरिका ब्रिटैन आदि देशी से होते हैं अक्सर LPO एन आर आई लोगो के लिए भी काम करती है।


टॉप वर्क फ्रॉम होम फ़ॉर लॉ ग्रेजुएट ओर अधिवक्ता

भारत मे वर्क फ्रॉम की श्रेणी में एक ओर जगह को जोड़ना जरूरी है यदि आप सर्च करें तो फ्रीलांसर डॉट कॉम पर अपने आप को रजिस्टर कीजिए उसमें अच्छी सी प्रोफ़ाइल बना लीजिए आपना एक्सपीरियंस यदी है तो बताइए वरना कोई बात नही आप लॉ की फील्ड में क्या कर सकते हो वहां बताइये जैसे किसी को ड्राफ्टिंग पसंद है किसी को रूल बताना पसंद है और किसी को लॉ में रिसर्च करना पसंद है।


 ऐसे कुछ काम आप अपनी प्रोफाइल में ऐड करें उसके बाद आपको कोई परपोजल आएंगे यदि आप लोगो द्वारा बताई गई रिक्वायरमेंट को तय सीमा में पूरा करते हैं तो आपको निश्चित अमाउंट दे दी जाएगी जो कि पहले ही बताई जाती है। लेकिन इस साइट में काम मिलने मे थोड़ा टाइम लगता है ।लेकिन आपने एक काम भी अच्छे से किया तो आप समझिये की ऑनलाइन काम करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।


 www.freelancers.com आप इस लिंक पर 
जाएँ ओर अपने आप को रजिस्टर करें प्रोफाइल को बेहतर बनाये।यदि आप सिर्फ एडवाइजरी से जूडना चाहते है तो आपके किये सोशल मीडिया भी बेहतर विकल्प हो सकता है 


जैसे यूट्यूब ओर ब्लॉगिंग उसमे आप लोगो को कानूनी जानकारी देकर अपने वियुवर विज़िटर बढाइये ओर एड रेविनिउ से पैसा कमाया जा सकता है।या फिर कॉल मि एप से जूड कर भी आप लोगो को कानूनी सलाह देकर पैसा कमा सकते हैं। 

आपको हमारा ब्लॉग केसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। लॉ ग्रेजुएट के लिए ओर जॉब यदि आप जानना चाहते हो या कोई प्रश्न है तो कॉमेंट बॉक्स में बताए हम पूरी कोशिश करेंगे। 


Article Source :- Internet and Personal Experience of Some people,

Pictutre Source:-  Stock.Adobe

No comments

Powered by Blogger.