What is SSC | How to Prepare for SSC exams in Hindi
.

SSC Full Form in Hindi
SSC Full Form - Staff Selection Commission
SSC का पूरा नाम हिंदी में - कर्मचारी चयन आयोग
SSC Full Form in Hindi : - अगर आप Competition Exam की तैयारी करते होंगे तो SSC के बारे में आपने जरुर सुना होगा पर क्या आप SSC की Full Form जानते हो.
इस लेख में हम आपको SSC के बारे में बहुत सारी जानकारी देने वाले हैं जिसे पढ़कर आप SSC Exam के बारे में बहुत कुछ जान जाओगे. और SSC की तैयारी करने में आपको आसानी होगी. आइये बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को
SSC क्या है
SSC केंद्र सरकार की तरफ से कराई जाने वाली एक परीक्षा है जो सरकारी विभागों में अलग - अलग स्तर के पदों के लिए कर्मचारी नियुक्त करते हैं. यह केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाला बोर्ड है.
SSC की स्थापना 1975 में हुई थी और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है. SSC के लिए हर साल भर्ती निकलती है. हर पद के लिए भर्ती इस बात पर निर्भर करती है कि किस पद में कितनी वैकेंसी उपलब्ध हैं.
SSC के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आप SSC की ऑफिसियल साईट पर जा सकते हो.
SSC के प्रकार ( Type of SSC Exam )
ग्रुप B और C की 20 - 25 परिक्षाए SSC करवाती है और अलग - अलग पदों के लिए अलग - अलग योग्यता होनी चाहिए. SSC के द्वारा कराये जाने वाले एग्जाम कुछ इस प्रकार है -
1 - SSC CGL
SSC CGL , SSC के द्वारा कराई जाने वाली सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है. और यह परीक्षा हर साल कराई जाती है. CGL केंद्र सरकार के गैर तकनीकी पदों के लिए भर्ती करवाती है. CGL के बारे में कुछ जानकारी नीचे बताई गयी है -
CGL Full Form in Hindi : -
CGL Full Form - Combined Graduate Level
CGL का पूरा नाम हिंदी में - संयुक्त स्नातक स्तर
CGL Exam Qualification in Hindi
CGL के Exam के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.
CGL Post
CGL में आप CBI ( Central bureau of Investigation ), Food Department, Income Text Department जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हो.
2 - SSC CHSL
SSC CHSL भी SSC के द्वारा आयोजित कराये जाने वाली एक Popular परीक्षा है. CHSL के बारे में अधिक जानकारी नीचे बताई गयी है -
CHSL Full Form in Hindi
CHSL Full Form - Combined Higher Secondary Level
CHSL का पूरा नाम हिंदी में - संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर
CHSL Exam Qualification in Hindi
CHSL का exam देने के लिए 12 वीं पास होना आवशयक है.
CHSL Post
CHSL में आप Postal Assistance, LDC, UDC, Clerk जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हो.
3 - SSC CPO
SSC CPO पुलिस संगठन जैसे Delhi Police, CRPF, CISF, BSF, IPBP etc. में SI और ASI पदों की भर्ती के लिए होती है. SSC CPO के लिए ग्रेजुएशन आवश्यक है.
4 - SSC JE
SSC JE की परीक्षा उन छात्रों के लिए कराइ जाती है जिनके पास इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होता है. SSC JE अलग - अलग विभागों में जूनियर इंजिनियर की भर्ती के लिए कराइ जाती है.
5 - SSC MTS
SSC MTS का फुल फॉर्म Multi Tasking Staff होता है यह परीक्षा सरकारी विभागों में निचले स्तर पर अलग अलग कामों को करने के लिए कराइ जाती है. MTS के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है.
SSC के बारे में जानकारी
SSC के बारे में और अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक पढना जारी रखें इससे आपको Help मिलेगी SSC Exam की तैयारी करने के लिए.
SSC की स्थापना ( Establishment of SSC )
SSC की स्थापना 4 नवम्बर 1975 को हुई थी.
SSC का मुख्यालय ( Headquarter of SSC )
SSC का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है.
SSC के लिए उम्र सीमा ( Age Limit for SSC )
SSC में उम्र सीमा 18 से 27 साल तक की होती है. इसके अलावा SC, ST और OBC केटेगरी के छात्रों को अलग से छूट मिलती है.
SSC के लिए Qualification ( Qualification for SSC )
SSC के अलग - अलग Exam के लिए अलग - अलग Qualification होती है. क्योकि SSC कई अलग तरह की नौकरी के लिए परीक्षाएं करवाती है. SSC की परीक्षा देने के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य है. SSC की कुछ परीक्षाओं के लिए Graduation की डिग्री आवश्यक है.
SSC का एग्जाम पैटर्न ( Exam Pattern of SSC )
केंद्र सरकार की तरफ से SSC की भर्ती निकलती है. इसमें जरनल अवेरनस, रीजनिंग और इंग्लिश से सम्बंधित प्रशन पूछे जाते हैं. SSC का एग्जाम देने के बाद आपको इसके फाइनल पोस्ट के लिए एक टेस्ट देना होता है. यह टेस्ट आपकी स्किल के ऊपर होता है. अगर आपने यह टेस्ट पास कर लिया तभी आप फाइनल पोस्ट के लिए चुने जाते हो.
SSC का सिलेबस ( SSC Syllabus )
SSC के सिलेबस में मुख्य रूप से नीचे बताये गए विषयों में पूछा जाता है -
- जरनल इंटेलीजेन्स
- जरनल अवेरनस
- Numerical Aptitude
- Quantitative Aptitude
- English
Conclusion : SSC in Hindi
तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको SSC Full Form in Hindi के बारे में बताया और साथ में ही आपको SSC से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी दी. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.
Post a Comment