LOAN Recovery Agent की धमकी | क्या है आपकी सुरक्षा का कानून

 भारत देश कि इकोनॉमी आज विश्व कि महाशक्तियों को चुनौती देने कि तयारी में है ओर इन सब के बीच इकोनॉमी का एक ऐसा हिसा जिसमे आज के दौर में भारत को काफी हद तक नुकसान भी झेलना पड़ा है ,हम बात कर रहे हैं ऋण की,कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि बड़ी बड़ी कंपनिया भी देश के बड़े बड़े बैंको से ऋण लेती है ओर फिर दिवालिया होने की सूरत में देश से ही भाग जाती है ऐसे में सरकार के पास सिवाय उनकी संपति कूर्क करने के ओर कोई चारा नहीं बचता लेकिन ये बात तो थी उन पर्सनैलिटी की जो बड़े बड़े Loan लेने के बाद चुकाने को तयार नहीं होते लेकिन हम आज बात करेंगे आपकी यानी आम व्यक्ति की ।


हो सकता है कि आपने कोई Loan लिया है वो किसी कार का हो या टू विलर का हो किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजट ओर आपका पर्सनल LOAN हो या इसके सिवाय भी कोई अन्य Loan हो तो हम उन सभी की ही बात कर रहे हैं,ओर कुछ समय से किसी किस्त को ना भर पाने कि वजह से या बहुत सी किस्त के पेंडिंग रह जाने कि वजह से परेशान हों तो हम आपको ये बताना चाहते हैं कि आपको किसी भी तरह से बैंक या किसी अन्य कंपनी के कॉल से डरने कि कोई जरूरत नहीं है । 


कब डराते है बैंक या Loan Recovery Agent

 जब भी आप loan लेने के बाद किसी कारण वश बकाया loan की राशि अदा नहीं कर पाते या आप EMI अदा नहीं कर पाते तो ऐसी सिचुएशन में फिर चाहे वो बैंक हो या कोई भी loan provide करवाने वाली कंपनियां आपको इसकी जानकारी देगी उसके बाद भी यदि आप loan बकाया नहीं दे पा रहे हो तो वो आपके घर अपने अधिकाियों को भेज देंगे या फिर ये लोग बैंक में या कंपनी में स्पेशल लोगो को लोन recovery के लिए appoint करते हैं जिन्हें हम लोग रिकवरी एजेंट कहते हैं इन्हे आपकी जानकारी देकर आपसे loan की राशि निकलवाने के लिए आपके आगे पिछे लगा देते हैं, ये लोग आपको आपके फोन के जरिए आपको ट्रैक करते रहते हैं आपके द्वारा दी गई पर्सनल जानकारियों से ही आपको ट्रैक करते हैं।


ये लोग या तो आपको फोन कॉल के जरिए या आपके रिश्तेदारों तक को आपकी इस प्रॉब्लम के बारे में बताना शुरू कर देते हैं कभी कभार तो आपके घर जबरदस्ती आकर धमकाना भी शुरू कर देते हैं । आज तक जितनी भी शिकायते पाई गई हैं इसमें यही पाया जाता है कि ये लोग आपके मोबाइल से डाटा भी चूरा लेते हैं,ओर फिर आपकी contact list में मौजूद सभी contact number में कॉल करके आपकी समाजिक प्रतिष्ठा खराब करने कि पूरी कोशिश कि जाती है ताकि आप प्रेशर में आकर इनका पैसा वापिस करे ऐसे में बहुत से लोग डर से अपनी घर कि कीमती चीज़े बेच कर जैसे तैसे अपनी जान इनसे बचाते हैं।


 हालकि loan की बकाया राशि वापिस करना आपका सबसे बड़ा कर्तव्य है लेकिन इस शर्त पर नहीं कि आप अपने घर को बेच कर या कोई ऐसा काम कर के जिससे आप loan तो चूका दे लेकिन अपना भविष्य अंधेरे में डाल दें इस कीमत पर कतई नहीं,बल्कि हमारा मानना है कि व्यक्ति को सही समय अवधि प्रदान कि जानी चाहिए ताकि वो loan की बकाया राशि अदा करे ।


जब क्रिमिनल्स को हमारे देश मे अपना पक्ष रखने के इतने मौके दिए जा सकते है तो ऐसे व्यक्ति को LOAN की बकाया राशि अदा करने को सही समय मिलना ही चाहिए ओर यदि वो तब भी LOAN वापिस ना कर सके तो भी उसे उसकी प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए उसे TIME OR कुछ कॉम्प्रोमाइज करके LOAN को रफा दफा किया जाना चाहिए , ऐसा सिर्फ हम नहीं बल्कि कानून भी कहता है।

कब ओर केसे आपको बचाएगा कानून

सबसे पहले तो ये जानना आपके लिए जरूरी है कि भारत में बहुत से लोग कानून का ज्ञान ना होने कि वजह से हर वर्ष अपनी जान गवां देते है , या डर के मारे अपनी जमीन जायदाद तक बेच देते हैं। ऐसे में आपको यही कहेंगे आप किसी भी शर्त में ऐसा कोई स्टेप ना उठाए बल्कि जिस समय बैंक या Loan company के Recovery Agent आपको धमकाना शुरू करे उसी समय आप उन्हे अपनी समस्या बता दीजिए कि आप कब तक Loan अदा करेंगे ।


इसके बाद भी ये एजेंट यदि आपको धमकाना जारी रखते है या आपके घर में घुसने की कोशिश करते हैं तो आप इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे क्योंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बहुत से केस में ये कहा है कि ऐसे मामले criminal नहीं बल्कि सिविल माने जाएंगे,ओर Loan देने वाले बैंक या किसी कंपनी को कोई अधिकार नहीं है कि वो लोगो से रिकवरी के लिए उन्हें मानसिक चोट दें, आप उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करें पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेगी ओर यदि recovery Agent जबरन आपके घर मे प्रवेश करते है तो भी आप उनकी complaint करे क्योंकि किसी के घर पर बिना किसी परमिशन से बार बार प्रवेश करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है जिसे भारतीय दंड में अपराध माना जाता है ओर जूर्माना भी होता है।


यदि वे आपको आपके रिश्तेदारों के जरिए प्रताड़ित करते है या आपके फोन के contact list में दर्ज सभी नामो को कॉल करके इस बारे में बताते हैं तो भी भारतीय दंड सहिंता के तहत उनकी शिकायत पुलिस को दे सकते हैं । Recovery Agent के पास ऐसा कोई भी अधिकार नहीं है जिससे वो आपकी मान हानि करें ,भारतीय दंड सहिंता कि धारा 499 के तहत आप पुलिस को या नजदीकी मजिस्ट्रेट को इस बारे में शिकायत दे सकतें हैं।


यहां तक कि बिना आपकी इजाज़त के रोज आपके घर में दस्तक देना भी भारतीय दंड साहिंता कि धारा 448 में यह दंडनीय अपराध है,यदि recovery Agent आपको धमकी दे या आपके खिलाफ पुलिस में complaint करने का दावा करे तो उन्हे करने दे क्योंकि जैसा कि हमने  आपको पहले ही बताया है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामलो को सिविल सहींता
 में ही चलाने का आदेश कुछ मामलो मे दिया है इसलिए वे पुलिस में आपकी complait नहीं दे सकते ओर ना ही बैंक या loan Company की तरफ से कभी भी कोई अधिवक्ता सीधा आपको कॉल करेगा कभी कवार ये खुद ही अधिवक्ता बन कर आपको धमकाते हैं अधिवक्ता केवल न्यायिक कार्यवाही में ही अपनी प्रेजेंस दिखाते हैं। कभी भी कोई अधिवक्ता किसी को ऐसे डायरेक्ट कॉल नहीं कर सकते।


ओर यदि आपका मामला न्यायलय में चला जाता है तो आपको डरने की आवश्यकता नहीं है, आप ये समझ लीजिए कि ये तो ओर भी बेहतर है जब मामला न्यायलय में चला जाता है तो कोई भी recovery Agent अब आपको ना तो कॉल कर सकता है ना ही वो आपको दूसरे तरीकों से डरा सकता है,बल्कि आपको कोर्ट में एक बेहतरीन ऑप्शन मिलेंगे जैसे सेटलमेंट ओर पैसा चुकाने के लिए काफी समय भी मिल जाता है ।

क्या ना करें

इस दौरान हम आपको यही कहेंगे कि आप कोशिश करें कि जैसे तैसे आप पैसा चुका दें,ऊपर बताए गए सभी तरीके Recovery Agent के गलत व्यवहार से बचने के लिए है,ना कि पैसे चुकाने से बचने के लिए, ओर कोर्ट में आपको पैसे चुकाने का काफी अवसर मिलते है ओर फिर अंत में सेटलमेंट भी होता है जिसमें की आपको कुछ ब्याज राशि से मुक्ति मिल सकती है लेकिन आपको कभी ना कभी Loan की राशि तो चुकानी ही होगी।

आप कभी भी डर के मारे भागने की कोशिश ना करें वरना इससे समस्या ओर बड़ सकती है, ओर यदि मामला न्यायलय जा चुका है तो न्यायलय की कार्यवाही में पूरा सहयोग दें कभी भी न्यायलय द्वारा भेजे गए नोटिस को इग्नोर ना करे वरना आपका गलत चरित्र न्यायलय के सामने प्रस्तुत होगा ओर अगर ऐसा हुआ तो आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है ।


यदि आपकी कोई किस्त टूट गई है तो तुरंत ही आपको Bank या loan Company आपसे contact करेगी तो उनसे अपनी समस्या बता कर उचित समय उन्ही से लें और सम्भव हो तो पैसा समय से पहले पहले चुका दें,फिर भी यदि आप ना चुका पाए तो रिकवरी एजेंट का रोल शुरू होता है ओर उनसे केसे डील करना है ये हमने आपको ऊपर बता ही दिया है ।


आप इस संबध में अपने नजदीकी किसी अधिवक्ता से भी बात कर सकते है ।

आपको हमारा आज का लेख केसा लगा कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए ओर अधिक जानकारी लेने के लिए आप हम massage भी कर सकते हैं नीचे वेबसाइट के लास्ट में वाट्स एप का आइकन है उसमे क्लिक करें या आप कॉमेंट बॉक्स में भी अपनी समस्या बता सकता हैं हम आपको reply देने कि पूरी कोशिश करेंगे,हमसे जुडे रहे ओर पड़ते रहिए Kuchnyaa 


No comments

Powered by Blogger.