How To Earn Money Without Investment | Tope 5 real and legal Idea in Hindi
How To Earn Money Without Investment Tope 5 real and legal Idea in Hindi
Top 5 💡
Idea 💡 1.
यदी आप भी पैसा कमाने के लिए रास्ता ढूंढ रहे हैं और आप बिना investment किए पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो कोई बात नही हम आपकी जरूर मदद करेंगे, ऐसा नही कहेंगे कि ये तरीके पूरी तरह काम करेंगे लेकिन यदि आप मेहनत करना चाहते हो तो आपकी मेहनत रंग जरूर लाएगी।
सबसे पहले तो आप ये देखिए की क्या आपको कम्प्यूटर आदि की जानकारी है फिर आपके पास स्मार्ट फोन होना जरूरी है, अब आप अपने फोन में कुछ एप्लीकेशन डाउनलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप youtube videos की हेल्प ले सकते हो, आप इंश्योरेंस करवाने वाले बहुत से एप डाउनलोड कर सकते हो,अब जो एप आपको अच्छी कमीशन देगा उस एप को डाउनलोड करें और अपने इलाके में लोगो का इंश्योरेंस करवाए गाड़ी स्कूटर या लाइफ मेडिकल इंश्योरेंस आदि आप चाहे तो इन एप से लोगो को म्यूचुअल फंड्स मे भी हिस्सेदारी दिलवा सकते हैं आजकल हर कोई अपने पैसे को ऐसी जगह लगाना चाहता हे जहां नुकसान कम और प्रॉफिट पक्का हो।
Idea 2.
Blogging ब्लॉगिंग | यदि आप पड़े लिखे हो तो आप ब्लॉगिंग भी कर सकते हो इसमें आपको बस अपने पसंदीदा टॉपिक पर लिखना हे और सही लिखना हे,
इसमें पैसे के लिए आपको लम्बे समय तक इंतजार तो करना पड़ता है क्योंकि पेसा एड लगने पर आता है ओर एड कब तक लगेगी और लग भी गई तो traffic उतना मिलेगा ये कहना सम्भव नही, मगर यदि आप संयम रख सकते हो तो यह भी एक बिना इन्वेस्टमेंट का अच्छा बिजनेस आइडिया है आपको बस हमारी तरह लिखना हे,जैसा आप इस समय पड़ रहे हो, आप चाहे तो vlogging यानी यूटयूब का भी यूज कर सकते हो यदी आपके पास नया और बेहतर कॉन्टेंट हो।
Idea 3
यदी आप किसी कला के माहिर हो या आप कोई स्पेशल काम कर सकते हो तो भी आप 🆓 में अपना काम शुरू कर सकते हो इसके लिए आप freelancing.com नाम की website में अपनी id बना लीजिए उसमे अपने प्रोफाईल त्यार करे आप क्या कर सकते हो ये भी बताएं यदी आपने कोई खास या नॉर्मल एजुकेशन की हे तो वो भी उसमे बताए एक बार आपकी प्रोफाइल तयार होने पर आपको कम आने लगेगा जेसे की टाइपिंग डिजाइनिंग ओर भी बहुत सारे काम है जो आपको खुद अपने अंदर खोजने होंगे ओर फिर उसे इस वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल में डालना होगा, ऐसे बहुत से वेबसाइट हैं जो आपको कई तरह का काम देते हैं।
Idea 4
आप चाहे तो लोगो के लिए शॉपिंग भी कर सकते हो बहुत से ऐसे एप हैं जो आपको सामान खरीदने पर कमीशन भी देते हैं, उदाहरण के लिए misho app,इसके लिए आप पहले अपने आस पास के लोगो के लिए shopping में मदद करें यदि वह ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है तो उनकी सिलेक्शन मे हेल्प करे इसके बाद धीरे धीरे उन्हें अपने विश्वास मे ले ओर फिर यदि उन्हें आपकी selection पर विश्वास जो जाए तो आप ही उनके लिए ऑनलाइन सामान मंगवाना शुरू करे आप उन्हें बेस्ट सर्विस दे इसके बाद हो सकता है कि ओर लोग भी आपसे जुड़े ओर आपसे ऑनलाइन सामान मंगवाना शुरु कर दें।
यदि आपको लगे कि आप खुद अपना सामान बेच सकते हो या लोग आप पर विश्वास करना शुरू कर दे तो आपको किसी एप पर निर्भर रहने की आवश्कता नही हे,अपने नजदीकी बैंक में जाएं और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करें वह लोन सरकार ऐसे ही युवाओं को देती है जिन्हे इन्वेस्ट करना हे इस लोन का बड़ा हिस्सा आपको सब्सिडी के रूप में वापिस भी मिल जाता है, इस पैसे से आप अपना स्टोर अपने घर पर ही खोल कर उसकी ऑनलाइन डिलीवरी करे जिन लोगो का आप पर विश्वास हे उन लोगो को भी बताएं, मतलब आपको दुकान का किराया भाड़ा की चिंता नही करनी घर में सामान लाएं और ऑनलाइन सेल स्टार्ट करे यदि एक बार बिजनेस सेटअप हो जाए आपको इनकम स्टार्ट हो जाए तो अपने बिजनेस को बड़ाए अपना खुद का एप स्टार्ट करे और कुछ स्टोर भी भाड़े पर भाड़ा लें।
Idea 5.
यदि हम आपको पूरी ईमानदारी से बताए तो ऊपर बताए गए तमाम idea से भी बेहतर है की आप खुद से पूछे की आप पूरी ईमानदारी से तैयार हो किसी बिजनेस पर काम करने के लिए क्योंकि दोस्तो मेहनत के बिना तो कुछ भी संभव नहीं, ओर यदि आपके दिल से आपको आवाज आती है की आपको बिजनेस करना चाहिए तो आपको इसके बाद करना ये हे की अपने आस पास की मार्किट को समझे ओर कुछ ऐसी कमी खोजिए जिसके आने से सिर्फ आपके नही पूरे इल्लाके के हालात बदल जाएं, यदि ऐसा आइडिया आपको मिल जाए तो उसके बाद आपको सबसे पहले उस पर काम करना हे,क्योंकि दोस्तो आइडिया तो सबके पास होता ही सभी बहुत सी चीजों को महसूस भी करते हे लेकिन उस पर काम कोई विरला ही कर पाता है।
यदि आपके शहर में कस्बे में कोई ऐसी चीज हे जिसकी वहां जरूरत है ओर लोग उसके लिए दूर शहर जाते हैं तो ऐसी बातों पर भी ध्यान रखे, हमारे कहने का मतलब हे की आपको गहरी खोज करनी होगी तब जाके कोई आइडिया आपको आयेगा और सलाह लेना भी आवश्यक है लेकिन सभी की सुनना जरूरी नहीं।
Post a Comment